महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 824 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 30 नवंबर से
देहरादून। समूह ग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आगामी 30 नवंबर से होगा। अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन सबंधी दिशा-निर्देश आज से उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन 20 दिसंबर तक किए जाएंगे। वषर्वार मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। दस्तावेजों की जांच में जिन 67 अभ्यर्थियों को अनर्ह पाया गया है उनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
बता दें, कि समूह ग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 824 रिक्त पदों हेतु बीती 15 मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24 मार्च से 13 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि तक कुल 4978 आवेदन प्राप्त हुए। जो कि रिक्त पदों के सापेक्ष कई अधिक है। दस्तावेजों की जांच के बाद चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा अब अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया आगामी 30 नवंबर से शुरू होगी।