संदिग्ध हालत में कैंटिन कर्मचारी की मौत
रुद्रपुर। कैंटिन कर्मचारी की रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़, गंगोलीहाट के ग्राम कोठेरा निवासी 43 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल ट्रांजिट कैंप में किराए के कमरे में रहता था। वह सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित लुकास फैक्ट्री की कैंटिन में काम करता था।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को कैंटिन का काम करने के बाद वह अपने कपड़े धो रहा था। इसी बीच वह बेहोश होकर गिर गया।यह देख साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चैकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी। सिडकुल चैकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुरेंद्र सिंह की मौत के कारणों की पुष्टि होगी। आशंका जताई जा रहा है कि हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई होगी।