विधायक शक्ति लाल शाह के नेतृत्व में दूधियाडी मेला समिति के पदाधिकारियों ने सीएम धामी को दिया निमंत्रण
सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को माता रानी के मेले उद्धघाटन के लिए माननीय सीएम पुस्कर सिंह धामी को 7 दिसंबर मेला उद्घाटन का निमंत्रण देने के साथ साथ शिष्टाचार भेंट माननीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी के सहयोग से दिनांक 7/12/22 को मेले के उद्घाटन माननीय सीएम ने निमंत्रण स्वीकार किया है , तदोपरांत उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी का कार्यक्रम भी तय हुआ है उक्त कार्यक्रम को तय करवाने व प्राथमिकता देने हेतु विधायक श्री शक्ति लाल शाह एवम रामकुमार कठैत ( मंडल अध्यक्ष बाल गंगा ) मौजूद रहे मेला समिति के पदाधिकारियों ने विधायक जी का सह्रदय आभार एवम धन्यवाद प्रकट किया । इस दौरान शिष्टमंडल में श्री आनंद बिष्ट जी (चंगोरा) ,गौतम सिंह राणा जी (प्रधान प्रतिनिधि पोनाड़ा), गबर सिंह राणा जी (पोनाड़ा) ,आशीष पांवर जी (कोट) उत्तम रावत जी (केमरियासोड़) ,पूरब सिंह रावत जी (प्रधान गोना) आदि गणमान्य ब्यक्ति समिल्लित रहे।
आपको बता दें आपको बता दें की7 दिसम्बर 2022 को मां दुध्याडी मेले का उद्घाटन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। यह हम समस्त क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बडी सौगात होगी और घोंगड़ क्षेत्र के विकास के लिए नए आयाम की शुरुआत होगी। मा0 विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी,मा0अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार जी,मा0 श्री रामकुमार कठैत जी अध्यक्ष बालगंगा,मा0 श्री आनन्द बिस्ट जी,श्री गौतम सिंह राणा जी,श्री गब्बर सिंह राणा जी,श्री आशीष पंवार जी श्री,पूरब सिंह रावत जी प्रधान गोना,श्री उत्तम रावत जी एवं आपकी सम्पूर्ण टीम जो एक सप्ताह से मेले की तैयारी को लेकर देहरादून में डेरा जमाये बैठे है। बडे मनोयोग के साथ इस कार्य को सफलता की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं निश्चित ही मेला विशाल एवं ऐतिहासिक भव्य और दिव्य बनाने में क्षेत्र के कई शिक्षा व सामाजिक संस्कृति सरोकारों से जुड़े हुए लोग अपना प्रयास जारी रखें हुए हैं। क्षेत्र के सभी लोग प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से आपका सहयोग कर रहे है। महिला समिति के अध्यक्ष पूर्व सिंह पवार ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी इसी मनोयोग के साथ माता के मेले कार्य करते रहें। सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से मां दुध्याडी मेले का प्रचार प्रसार निरंतर जारी है और माता घड़ी देवी के दुदियादी मेले का प्रचार प्रसार कर रहे हैं कर रहे है।आप हम सभी के परिवारों मां दुध्याडी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।