कांग्रेसी नेता राशिद फारूकी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत
काशीपुर। दुकान से काम खत्म कर वापस घर जा रहे कांग्रेसी नेता का पुत्र की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए मुरादाबाद ले गएघ्। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कांग्रेसी नेता राशिद फारुकी के पुत्र अमान फारुकी (22) शनिवार की रात सरवरखेड़ा स्थित अपनी दुकान से महेशपुरा स्थित अपने घर जा रहा था। दुकान से कुछ दूरी पर जाकर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर जामुन के एक पेड़ से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल में ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव को वापस काशीपुर ले आए। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था।