12 वर्ष बाद मां दुद्दायादी देवी के मेले का आयोजन, स्थानीय अवकाश की घोषणा
सत्यप्रकाश डौंडिया ल
घनसाली। गोंनगड़ पट्टी के मध्य में स्थित माता दूधयाड़ी (दूधाधारी) 12 साल की लंबी अवधि के बाद अपने भक्तों को दर्शन के लिए बाहर आती है जिसकी खुशी और माता के मंदिर में भक्त जन जागरण ,कीर्तन, भजन एवं विशाल सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है मां के दर्शनों के लिए देश-विदेश के भक्तों का तांता लगा हुआ है इसी परिपेक्ष में मां दुधा याडी मेला समिति बनाने के अध्यक्ष पूर्व सिंह पवार के द्वारा जिला अधिकारी महोदय को अपना ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
और 7 दिसंबर 2022 के मेले के आयोजन के उपलक्ष में अवकाश की घोषणा जनहित में जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। 7 दिसम्बर 2022 को कल बालगंगा और घनसाली तहसील के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा ताकि मेले को और भी भव्य और दिव्य बनाया जा सकेऔर सभी भक्तों के द्वारा अपने परिवार को लेकर के मां के दर्शनों के लिए पहुंच सके और मां का आशीर्वाद ले सकें। मां के मेले की तैयारी अत्यंत जोरों पर है येसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मेले में मां का आशीर्वाद लेने और मेले का शुभारंभ करेंगे।