अनियंत्रित कार खाई में गिरी, चार की मौत
– दो घायलों को सीएचसी कपकोट में किया भर्ती
ब।गेसर।र कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही एक जीप रमाणी- कनौली मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर 100 मीट गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोग प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से 108 के माध्मय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कपकोट पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही कार संख्या यूए-04-ई, 4727 शामा कनौली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार चेटाबगड़ निवासी दरपान सिंह 60 वर्ष पुत्र दान सिंह, लीला देवी 55 वर्ष पत्नी खुशाल सिंह, गोपुली देवी 62 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह, भनार गांव निवासी मानुली देवी 52 वर्ष पत्नी पान सिंह की मौत हो गई है, जबकि भनार निवासी पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी बलवंत सिंह और ढाई साल की मासूम ज्योति घायल हो गई है। स्थानीय ग्रामीण घायलों को प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से 108 एंबुलेंस से सीएचसी कपकोट लाए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीआरएफ की टीम के एसआई शत्रुघन सिंह, चंद्रशेखर, कैलाश सिंह, जितेंद्र, पवन कुमार ने मृतकों को खाई से बाहर निकाला।