लापता युवती का शव मिला
नारायणबगड़।
बीते 27 नवंबर से मींग गांव से लापता हुई युवती का शव पुलिस ने पिंडर नदी के किनारे से बुधवार देर सायं बरामद किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
बताते चलें कि मींग गांव की 26 वर्षीय रूचिता मानसिक रू प से बीमार चल रही थी। वह बीते 27 नवंबर को बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने 29 नवंबर को थाना थराली में रूचिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काफी ढूंडखोज के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था।
बुधवार देर सायं पुलिस को नारायणबगड़ से आगे नदी पार झंगोरगाड में पिंडर नदी के किनारे शव देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस कांस्टेबल हरीश कुमार ने बताया कि मौके से शव को कब्जे में लेकर रात को नारायणबगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। बृहस्पतिवार सुबह मींग गांव निवासी भरतभूषण ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी रूचिता के रूप में की। नारायणबगड़ चौकी प्रभारी एसआई अनिल कुमार बिंजौला ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।