पुलिस टीम ने दिल्ली में पीड़िता के बयान दर्ज किए
हरिद्वार। छत्तीसगढ़ की युवती से दुष्कर्म के आरोपों में फंसे हरिद्वार के शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या के प्रकरण में पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। पुलिस टीम ने दिल्ली में पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। जल्द ही पीड़िता को हरिद्वार की कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। इस मामले में डॉ. पंड्या ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया है।
पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में रह रही छत्तीसगढ़ की युवती ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था। उनकी पत्नी शैलबाला पर भी पीड़िता ने मुंह खोलने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था। आरोप था कि वर्ष 2010 में शांतिकुंज में रहने के दौरान डॉ. पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया, तब वह नाबालिग थी। शिकायत करने पर डॉ. पंड्या की पत्नी शैलबाला ने भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
पांच मई को दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश के लिए मामला हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया था। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने हाईप्रोफाइल मामले की जांच महिला हेल्पलाइन की प्रभारी मीना आर्या को सौंपी थी। लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों से सुस्त पड़ती जांच में अब तेजी दिख रही है। बृहस्पतिवार को जांच अधिकारी मीना आर्या की अगुवाई में एक टीम ने दिल्ली में डेरा डाल लिया। विवेचक ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही पीड़िता को कोर्ट में पेश करने के लिए जल्द ही तारीख तय कर ली जाएगी।