हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बडे पुत्र दिवाकर का यज्ञोपवित संस्कार धर्मनगरी स्थित जिलाधिकरी के कैम्प कार्यालय मायापुर में गंगा जी के किनारे सम्पन्न किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने तीर्थ पुरोहित संजय भगत व शगुन भगत के पास बही वंशावली में नाम दर्ज कराए।
इस आयोजन में परिवार के लोगो में मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी, माता बिशना देवी सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। करीब तीन घण्टे चले आयेजन में गंगा स्नाक के पश्चात, मुंडन, कर्ण भेदन, हवन व अन्य संस्कार पूर्ण कराए गये। इस दौरान पतंजली योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज भी उपस्थित रहे।