पेपर लीक एंव भर्ती घाेटाला मामले मे शनिवार काे कांग्रेसियाें ने शिवालय मे जलाभिषेक कर सरकार की सद्दबुद्दि की कामना की
सत्यप्रकाश डौंडियाल
नई टिहरी।
महाशिवराञिके पर्व पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के आह्वान पर जनपद भर में कांग्रेसियों द्वारा शिवालय में जाकर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ और शिवालय में जलाभिषेक किया गया
प्रतापनगर विधायक बिक्रम सिह नेगी एंव कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व मे आणेश्वर महादेव मंदिर परिसर देवल मे एकञित हुये ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें ने राज्य सरकार की बुद्दि शुद्दि के लिए शिवालय मे जलाभिषेक किया और सरकार काे सदबुद्दि देने की कामना की इस अवसर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है नौकरियां बेचने और घोटालों में लिप्त सरकार काे महादेव सद्दबुद्दि दें ।। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब हाेनहार युवाआें काे प्राेत्साहन देने की बजाय लाठी डंडों के बल पर युवाआें का मनाेबल ताेडने की काेशिश कर रही है जिसके चलते प्रदेश भर के युवा नाैजवनाें मे भारी गुस्सा एंव आक्राेश बना हुआ है उन्हाेने कहा कि कांग्रेस युवा हिताें की अनदेखी काे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी ।
जिला मुख्यालय नई टिहरी में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल के नेतृत्व में बोराड़ी शिवाले में जलाभिषेक कर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया बोराड़ी में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष दर्शन रावत युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस ने जलाभिषेक किया ।। जख्नीधार ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लाल के नेतृत्व में जलाभिषेक किया गया वही चंबा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साहब सिंह सजवान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा शिवालय में जलाभिषेक किया गया चंबा में प्रदेश कांग्रेस के नेता नरेंद्र चंद रमोला पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी अनुपस्थित है वही प्रताप नगर में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ चंद रमोला कुलदीप पंवार ,मान सिंह रौतेला, मुरारी लाल खंडवाल धूम सिंह रांगड वीर चंद रमोला, मनीष कुकरेती, धीरेंद्र महर संजय रावत, प्रवीण पंवार गजेंद्र रावत पुरुषोत्तम पंवार राकेश थलवाल जयवीर खंडवाल खुशहाल सिंह दिनेश डिमरी बृज लाल विवेक गुसाई अबल सिंह थलवाल विकास नोटियाल मेहताब थलवाल त्रेपण रोतेला आदि उपस्थित थे । मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट वीर चंद रमोला देवेंद्र सिंह दमोगा ने विधायक विक्रम सिंह नेगी जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्षता किसानों का अभिनंदन किया । स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्र मुग्ध किया ।