देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राज्य से में 43 कांग्रेसियों को जगह दी गयी है। इसमें 30 इलेक्टेड और 13 आमंत्रित हैं। महामंत्री संगठन केसी बेणुगोपाल के कार्यालय से जारी सूची के अनुसार चयनित 30 नेताओं में करना माहरा, यशपाल आर्य, हरीश रावत, प्रीतम सिंह व गणोश गोदियाल शामिल हैं।
इसके अलावा काजी निजामुद्दीन, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, मनोज तिवारी, हरीश धामी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, राजेन्द्र भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, सुमित हृदयेश, आदेश चौहान के नाम भी इलेक्टेड सदस्यों में हैं। इसके अलावा भुवन कापड़ी, विरेन्द्र जाति, रंजीत सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, डा. हरक सिंह रावत, मनीष खंडूड़ी, सूर्यकांत धस्माणा, गुरदीप सिंह सप्पल, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, आय्रेन्द्र शर्मा, वैभव वालिया, सुमित्तर भुल्लर व ज्योति रौतेला को भी एआईसीसी में जगह दी गयी है।
इसके साथ ही 13 सदस्यों को आमंत्रित में जगह दी गयी है। इनमें पूर्व मंत्री शूरबीर सिंह सजवाण, अनुपमा रावत, मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, मनोज रावत, ललित फरस्वाण, अनुपम शर्मा, राजपाल बिष्ट, गरिमा दसौनी, सरोजनी कैंतुरा, हेमा पुरोहित, विकास नेगी और इशिता सोढ़ा शामिल हैं।