G-KBRGW2NTQN संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी – Devbhoomi Samvad

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी

शव को कब्जे में लेकर किया जा रहा पोस्टमार्टम
चमोली। नंदप्रयाग तहसील के भतंग्याला गांव में एक युवक  का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार भतंग्याला गांव के सिरवा निवासी प्रकाश लाल के बेटे प्रियांशु का शव जेठा गदेरे के समीप मिला।

बताया जा रहा है कि प्रियांशु के साथ मिमराणी गांव के महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह तथा महेंद्र सिंह भी शामिल थे। प्रियांशु जब सायं को घर वापस नहीं लौटा तो उसकी मां ने महेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह से फोन पर संपर्क साधा और प्रियांशु का हाल चाल जाना। बताया कि प्रियांशु 2 घंटे पहले ही उनके साथ से निकल चुका था। जब सभी साथी घर पहुंचे तो तब उन्होने सूचना दी कि प्रियांशु की करंट लगने से गदेरे में ही मौत हो गई।
ग्राम प्रहरी सुरेंद्र लाल ने सूचना राजस्व उप निरीक्षक नंदप्रयाग को दी। मृतक प्रियांशु के पिता का कहना है कि उनका एक ही बेटा था और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। उन्होने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की। कहा कि बच्चे के साथ जो हुआ सो हुआ किंतु मौत का पर्दाफाश होना चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिले और किसी अन्य के साथ ऐसी वारदात न हो।

राजस्व उप निरीक्षक अनुज बंडवाल ने बताया कि भतंग्याला के जैंथा के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। परिजनों ने जांच की मांग की है। बताया कि राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर का पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। उन्होने कहा कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *