स्वरोजगार के लिए दिया जा रहा 25 प्रतिशत अनुदानः नेगी
श्रीनगर। ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने एवं ग्राम स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए डेरी विकास विभाग ने नई पहल शुरू की है। दुग्ध संघ श्रीनगर के अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह नेगी ने कहा कि राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना तथा गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंतर्गत तीन व पांच दुधारू पशुओं के क्रय हेतु 25 प्रतिशत तथा नगरीय क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। नेगी ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन एक जून से 15 जुलाई तक गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. श्रीनगर गढ़वाल से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले में तीन दुधारू पशुओं की इकाई का लक्ष्य 100, पांच दुधारू पशुओं की इकाई का लक्ष्य 39 तथा 20 मिल्क बूथ का लक्ष्य रखा गया है। जबकि रूद्रप्रयाग जनपद में तीन दुधारू पशुओं की इकाई का लक्ष्य 50, पांच दुधारू पशुओं की इकाई का लक्ष्य 10 व 20 मिल्क बूथ का लक्ष्य रखा गया है। कहा योजना का लाभ दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों के अलावा अन्य इच्छुक लोगों को भी दिया जाएगा। नेगी ने कहा कि त्रिपालीसैण व पोखड़ा में आंचल डेरी के ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाएंगे। कहा रूद्रप्रयाग सुमाड़ी में निर्मित ग्रोथ सेंटर जल्द शुरू हो जाएगा।