दुराचार की पीड़िता पर किया गया एसिड अटैक
शनिवार की देर शाम को चिकित्सक से दवाई लेकर लौट रही थी पीड़िता
मंगलौर। दुराचार की पीड़िता युवती दवाई लेकर घर लौट रही थी, एक आरोपी ने एसिड अटैक कर दिया। आरोपी उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर चल रहा था पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने करीब दो सप्ताह पूर्व अपने ही मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इसी दौरान आरोपी युवक न्यायालय की शरण में पहुंच गया तथा अपने आप को निदरेष बताते हुए उसने न्यायालय से अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली।
आरोप है कि शनिवार की देर शाम को पीड़ित युवती पास में ही के चिकित्सक से दवाई लेकर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उस पर रंजिशन एसिड अटैक कर दिया। अचानक हुए एसिड अटैक से युवती झुलस गई और आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित युवती अथवा उसके परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी जा सकी थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल का कहना है कि घटना के बाद पीड़ित युवती को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है ।अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।