दून मेडिकल कालेज में 570 बेड की नई विंग का रास्ता साफ
तीन साल में बनकर तैयार होगी नई विंग
विंग में प्राइवेट व वीआईपी वार्ड भी बनेंगे
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय यानी दून अस्पताल की प्रस्तावित 570 बेड की नई विंग का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को भराड़ीसैंण में पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में तीन साल के भीतर अस्पताल की इस नई विंग को शुरू करने का संकल्प रखा गया।
यह ग्रीन बिल्ंिडग होगी और इसे पुराने महिला अस्पताल को तोड़कर तैयार किया जाना है। जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग के 120, बाल रोग व हड्डी रोग के 100-100, जनरल सर्जरी के 195, 18 बेड का आब्जव्रेशन वार्ड, हड्डी रोग के 15 एचडीयू व आईसीयू और प्राइवेट व वीआइपी वार्ड होंगे। इसके अलावा लगभग 100 चौपहिया वाहनों की पांिर्कग भी यहां बनेगी।
ब्लड बैंक एक्स-रे, सीटी स्कैन सहित अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर भी बनेगा। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना के अनुसार अस्पताल में अभी तक 750 बेड हैं। 575 बेड की एक नई विंग बनने से बेड क्षमता 1325 की हो जाएगी। जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा।