पूर्व विधायक भीमलाल आर्य की मेहनत रंग लाई
Satyaparkash doundiyal
टिहरी घनसाली। विगत दिनों घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के द्वारा निरंतर क्षेत्रीय विकास और जन समस्याओं को लेकर अपनी विभिन्न टिप्पणियों के साथ अपने पत्र जात भारत माननीय प्रधानमंत्री को प्रेषित किए गए जिसके परिपेक्ष में माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उचित कार्रवाई एवं टिहरी डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन की संस्तुति प्रेषित की गई इस संबंध में आर्य के द्वारा लगातार विस्थापितों की मांगों को निरंतर प्रदेश और देश स्तर पर उठाने का काम किया गया। टिहरी डैम झील से सटे सटीक गांव के उच्च स्तरीय भूगर्भीय सर्वेक्षण कर उनको उचित विस्थापन के लिए
निर्णय के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी को पत्र प्राप्त हुआ है । जनहित में कार्रवाई की जानी नितांत आवश्यक है।
इस पर पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के द्वारा
भारत के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धन्यवाद ज्ञापित किया है कहां कि निरंतर संघर्ष और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती वह सफल होती है जिसका परिणाम इन पत्रों में आपके समक्ष है।