भूपाल के लापता होने से तीन बच्चों समेत महिला की मौत की गुत्थी उलझी
घटना के बाद गांव में देखा गया भूपाल
बागेश्वर। बृहस्पतिवार की देर सायं कोतवाली अंतर्गत जोशीगांव घिरौली में तीन बच्चों समेत बच्चों की मां के क्षत विक्षत शव मिलने के बाद बच्चों के पिता का लापता होना रहस्य बना हुआ है। शवों के लगभग आठ दिन पुराने होने का अनुमान लग रहा है। वहीं बृहस्पतिवार की सुबह महिला का पति अपने पैतृक गांव भनार के जंगलों में देखा गया तथा बुधवार की रात को वह अपने घर रहा व पिता द्वारा बनाये गए ढोल को ले गया।
बता दें कि बृहस्पतिवार को जोशीगांव में किराये पर रह रहे भनार निवासी भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी (35), उसकी पुत्री अंजलि (13), पुत्र कृष्णा (10) एवं भावेश (6) की क्षत विक्षत लाश मिली थी। घटना के बाद से पुलिस के सामने मामले का पर्दाफाश करना चुनौती बना हुआ है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, उपाधीक्षक अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश नेगी समेत पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर घटना स्थल का दौरा किया तथा वहां मौजूद बचा हुआ खाना समेत अन्य सामान जब्त किया है।