G-KBRGW2NTQN जेई व एई पेपर लीक प्रकरण में कोचिंग संचालक  गिरफ्तार – Devbhoomi Samvad

जेई व एई पेपर लीक प्रकरण में कोचिंग संचालक  गिरफ्तार

रुद्रपुर,उधमसिंहनगर में कोचिंग सेन्टर चला रहा था आरोपी

हरिद्वार। पटवारी व जेई व एई पेपर लीक  की जांच कर रही एसआईटी प्रकरण की तह तक पहुंच रही है। पेपर लीक में प्रकरण में कोचिंग सेंटर संचालकों के भी तार जुड़े सामने आ रहे हैं। एसआईटी जेई/एई पेपर लीक में कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी फरार मुख्य आरोपी संजय धारीवाल का मामा है। कोंिचग सेंटर संचालक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में चल रहे कोचिंग सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। एसआईटी अब तक कुल 36 आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जेई/एई प्रकरण में मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल व डेविड पर पचास-पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। गिरफ्तार न होने पर एसआईटी ने कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई भी अंतिम चरण में चल रही है।
एसआईटी प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि ने पेपर लीक  प्रकरण की जांच में जनपद उधमसिंहनगर स्थित आईएएस एकेडमी कोंिचंग सेंटर के संचालक दीपेन्द्र पंवार से पूछताछ की गई। पूछताछ एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर दीपेन्द्र पंवार ने संजय धारीवाल पुत्र सुरेन्द्र के साथ मिलकर जेई भर्ती परीक्षा में छात्र प्रियंका राणा व अंकित सुंदरियाल व वीरेन्द्र को तैयार कर उनसे लाखों रुपये की धनराशि अपने परिचितों के खातों में मंगवा कर जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक किये जाने व षड़यन्त्र में शामिल होने की पुष्टि हुयी है। एसआईटी प्रभारी ने बताया कि दीपेन्द्र ने संजय धारीवाल  के कहने पर 7 जनवरी 2023 को बिहारीगढ़ रिजोर्ट में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व पढ़ने की भी पुष्टि हुयी है। पूछताछ के बाद आरोपित दीपेन्द्र पंवार पुत्र ऋषिकुमार निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उद्यम सिंह नगर का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

यूकेपीएससी परीक्षा प्रकरणों के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमों में अब तक कुल 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी रिमांड हो चुकी है जिनमें पटवारी प्रकरण में 17 तथा जेई/एई प्रकरण में 19 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 2 फरार अभियुक्तों पर इनाम घोषित कर तलाश करने के साथ साथ सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही अमल लायी गयी है। आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पटवारी प्रकरण में सात अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तथा 12 के विरुद्ध सप्लिमेंटरी रिपोर्ट के माध्यम से गंगेस्टर एक्ट लगाया गया है।

जेई/एई मामले में छह के खिलाफ भी  गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पटवारी प्रकरण में  संजीव चतुव्रेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम चौराह बलिया उत्तर प्रदेश, रितू पत्नी संजीव चतुव्रेदी,मनीष कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गोविन्दनगर रुड़की हरिद्वार, प्रमोद कुमार पुत्र एम़ चौहान निवासी गंगदासपुर लक्सर हरिद्वार,  राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश  (हाल निवासी अम्बुवाला पथरी हरिद्वार), संजीव कुमार पुत्र मांगेराम निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश  (हाल निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार), रामकुमार पुत्र एम़ सिंह निवासी ग्राम लक्सर हरिद्वार पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *