क्वारंटीन अवधि पूरी होने से कुछ ही समय पहले नवविवाहिता ने तोड़ा दम
पौड़ी। पौड़ी के थलीसैण ब्लॉक में नवविवाहिता की क्वारंटीन अवधि पूरी करने से चंद मिनट पहले ही मौत हो गई। एहतियात के तौर पर महिला का सैंपल कोरोना जांच को भेजा जा रहा है। महिला के साथ संस्थागत क्वारंटीन उनके परिवार के चार सदस्यों को अब होम क्वारंटीन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 19 मई को दिल्ली से एक पांच सदस्यीय परिवार गांव लौटा था। पूरे परिवार को गांव के ही एक पुराने खाली घर में क्वारंटीन किया गया था। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। ग्राम प्रधान दीपा रावत के मुताबिक क्वारंटीन महिला (23) की बीती 29 मई को नहाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें बुखार और ठंड लगने की शिकायत थी। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का मेडिकल चेकअप कर दवा दी। बीती रात एक बार फिर महिला की तबीयत बिगड़ गई और बीती देर रात करीब पौने 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रधान के अनुसार, परिवार की क्वारंटीन अवधि बुधवार को पूरी होनी थी। परिवार इसकी तैयारी में जुटा था। मृतका की शादी को केवल डेढ़ ही साल हुआ था।