राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में माँ नंदा शक्ति सम्मान समारोह 2023 का आयोजन 19 मार्च को आईआरडीटी ऑडिटोरियम देहरादून में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रकाश खुल्वे ने की। समाज सेवा, कला, स्वरोजगार, साहित्यकार लेखन, संगीत, फ़िल्म, खेल, ग्रामीण विकास आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली 10 उत्तराखण्डी मूल की उत्तराखण्डी मातृ शक्ति को माँ नंदा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव संजीव नेगी ने बताया कि सभा द्वारा हर वर्ष उत्तराखण्डी मातृ शक्ति को समर्पित कार्यक्रम किया जाता है। पूर्व में इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर, लुधियाना, व पटियाला आदि जिलो में आयोजित किया जा चुका है। इस बार सम्मानित महिलाओं में समाज सेवा के क्षेत्र से किरण पुरोहित, संगीत से स्वर्णिमा, फ़िल्म से गीता उनियाल, गायन से पम्मी नवल, कला से सुमन गौड़, खेल से प्रतिभा थपलियाल, ग्रामीण विकास रेखा बिष्ट,स्वरोजगार से रमा बिष्ट।महिला उत्थान से पुष्पा कांडपाल, साहित्य लेखन से सरस्वती कोहली रही।
कार्यक्रम में सभा के विभिन्न प्रांतों से आये हुए पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दलबीर पुंडीर, सरिता भंडारी, सुरिंद्र रावत, जागृति काला, कुलदीप नेगी, भानु प्रताप रावत, उर्मिला मेहरा, राजीव कैंतुरा, आशा रावत, अशोक नेगी, डॉ राजे राजे नेगी, हीरा नाथ गोस्वामी, लोकेंद्र गोसाई आदि शामिल हुए।