जल संस्थान के एक कर्मचारी ने होटल में जहर गटका
हल्द्वानी। रोडवेज के समीप के एक होटल के कमरे में महरा गांव के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक जल संस्थान का कर्मचारी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से चिंकूड़ा, पटगलिया महरा गांव निवासी 54 वर्षीय राधा कृष्ण जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी ने मंगलवार को रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक होटल के कमरे को बुक कराया था। बुधवार को काफी देर तक कमरे में किसी तरह की हलचल न होने से होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बताया जा रहा है कि बिना समय गंवाए होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर राधाकृष्ण का शव पड़ा मिला। उसके जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक जल संस्थान में कार्यरत था। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।