टैंक के नीचे दबकर सैन्य कर्मी की मौत
रुड़की। ट्रेन से टैंक उतारते समय सैन्य कर्मी की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सेना के उच्च अधिकारियों और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन थाना अंतर्गत जयरीखाल के सुरमाड़ी निवासी शिव चरण सिंह साथियों के साथ रविवार को रेलवे स्टेशन पहुंचा था। बताया गया है कि ट्रेन से टैंक उतारते समय वह टैंक के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सहकर्मी उसे सेना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि सैन्य कर्मी की मौत के मामले की बाबत सूबेदार पंकज राणा को हादसे की सूचना दे दी गई है। मृतक सैन्य कर्मी के परिजनों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।