घर वालों से नौकरी के लिए कहकर हरिद्वार के लिए निकला था युवक
श्रीनगर। विकास खण्ड खिसरू धारी गांव निवासी युवा आकाश नेगी का शव सुमाड़ी गांव के जंगल में मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की पहचान आकाश नेगी (19) उर्फ अक्कू के रूप में हुई है, जो धारी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। आकाश के परिजनों ने ही युवक के शव की शिनाख्त की। आकाश 25 मार्च से ही अपने घर से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को 25 मार्च को रात 8 बजे खिसरू चौकी पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर को घटना की सूचना दी। धारी गांव पट्टी कटूलस्यू थाना श्रीनगर के रहने वाले देवराज सिंह नेगी बताया की उनका बेटा आकाश सिंह नेगी उफऱ् अक्कू उम्र 19 वर्ष घर से नौकरी के लिए हरिद्वार जाने की बात कहकर सुबह 8:30 बजे निकला था, लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंचा है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।
घटना की सूचना पर प्रभारी कोतवाल ने उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवायी। जिसकी लोकेशन खंडा पौड़ी सुमाड़ी रोड़ श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल मिली। जिसके बाद मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर जांच की गई। तब युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के बारे में जानकारी हो पाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।