कोरोना से महिला की मौत के बाद चमनपुरी सील
देहरादून। राज्य में अब तक कोरोना से कितने लोगों की मौत हो चुकी है? यह एक ऐसा सवाल है जिसका कोई जवाब नहीं है। सरकारी आंकड़ों की बात करें तो इन मृतकों की संख्या अभी 17 हुई है जबकि कोरोना पीड़ितों की हर मौत के साथ यह शब्द अनिवार्य रूप से कहे जाते है कि मृतक अन्य कई तरह की बीमारियों से ग्रसित था, लेकिन वह कोरोना संक्रमित भी था। महिला की मौत के बाद चमनपुरी क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
राजधानी दून में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी। चमनपुरी निवासी 58 वर्षीय यह महिला आठ जून से इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती थी तथा गम्भीर स्थिति में होने के कारण उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। इस महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो गयी है। उधर हल्द्वानी से मिली एक खबर के अनुसार यहंा सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन कोरोना संदिग्धों की मौत हो गयी है जिनकी मौत की पुष्टि तो की जा रही है लेकिन उनकी मौत कोरोना से हुई है इसकी पुष्टि मौत के बाद जांच को भेजे गये सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। यह तीनो ही संदिग्ध दूसरे अस्पतालों से रैफर किये जाने पर यहंा भर्ती किये गये थे। राज्य में अब तक कई ऐसी संदिग्ध मौते हो चुकी है जो होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेन्टरों में थे। जिनके बारे में आज तक यह पता नहीं चल सका कि उनकी मौत कैसे हुई। अकेले पौड़ी में ऐसी आठ मौतें अब तक हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में एक महिला की मौत के तीन दिन बाद सरकार ने माना था कि वह कोरोना से मरी थी। हर मौत के बाद यही कहा जाता है कि मरीज को और भी कई बीमारियंा थी इसलिए कोरोना से होने वाली मौतों की सही संख्या जानना असंभव है। बहरहाल दून में कोरोना पीड़ित महिला की मौत के बाद चमनपुरी क्षेत्र को सील कर दिया गया है।