24 घंटे के अंदर किसी की मौत, तो जिलाधिकारी जवाबदेह
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि क्वारंटीन करने के चैबीस घंटे के भीतर अगर किसी कोरोना संदिग्ध या पीड़ित की मौत होती है तो उसके लिए जिलाधिकारियों की जवाबदेही होगी। इस तरह का प्रकरण तभी सामने आता है, जब प्रशासनिक सर्विलांस में कोई कमी हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित हर मौत का आडिट किया जाए। क्वारंटीन सेंटर में होने वाली मौतों की भी जांच होगी। हर मृत्यु के कारण का विश्लेषण किया जाए। कोविड केयर सेंटर में सारी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि होम आइसोलेशन में सारे प्रोटोकॉल का पालन हो। डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में भेजे जाने वालों की काउंसिल की जाए।