G-KBRGW2NTQN अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से केदारघाटी में शोक की लहर – Devbhoomi Samvad

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से केदारघाटी में शोक की लहर

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ फिल्म में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से केदारघाटी में शोक की लहर है। केदारघाटी की जनता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। फिल्म केदारनाथ की शूटिंग त्रियुगीनारायण, चोपता, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में हुई थी। इस दौरान सुशांत ने स्थानीय लोगों के साथ समय बिताया था, जिसे लोग आज भी याद कर रहे हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उनकी लोगों से अच्छी दोस्ती हो गई थी। फिल्म की शूटिंग केदारघाटी के त्रियुगीनारायण, चोपता, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में हुई थी। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने स्थानीय लोगों के साथ अच्छा समय बिताया था। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित ने कहा कि बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान सहित फिल्म केदारनाथ की यूनिट सोनप्रयाग स्थित एक होटल में रुकी थी। यहां से फिल्म की यूनिट त्रियुगीनारायण जाती थी, जहां पर फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत का घर बनाया गया था। यहां से फिल्म यूनिट के लोग गौरीकुण्ड और केदारनाथ में शूटिंग के लिए जाते थे। उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिंग चोपता में भी की गई थी। केदारनाथ आपदा को लेकर बनाई गई फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बेहद उम्दा अभिनय किया था। जिसको दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। फिल्म में अभिनेता ने घोड़ा-खच्चर संचालक का किरदार निभाया था। शूटिंग के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करते थे। उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था और उनकी अदाकारी का हर व्यक्ति कायल था। केदारघाटी की जनता के बीच अभिनेता ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी, जिसकी वजह से घाटी की जनता उन्हें सदैव याद रखेगी। .गौरतलब है कि कल मुंबई में अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड समेत उनके फैंस सदमे में हैं। सोमवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड करने की पुष्टि हुई है। अभिनेता सुशांत का पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *