G-KBRGW2NTQN क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन बिताकर घर पहुंचे युवक की मौत – Devbhoomi Samvad

क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन बिताकर घर पहुंचे युवक की मौत

देहरादून। दिल्ली से आकर क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन बिताकर घर पहुंचे पुरोला के एक युवक की मौत हो गई। पुरोला के डॉक्टरों ने उसे दून अस्पताल के लिए रेफर किया था। अस्पताल पंहुचने से पहले ही युवक की मौत हो गयी। युवक का शव कोराना जांच के लिए सैंपल लेने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरोला (उत्तरकाशी) निवासी 28 वर्षीय युवक लगभग 21 दिन पहले दिल्ली से घर लौटा था। युवक को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। संस्थागत क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद युवक को होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई थी। बताया जा रहा है कि रविवार को युवक के सीने में दर्द होने पर परिजनों ने उसे पुरोला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर लगने पर पुरोला के डॉक्टरों ने उसे राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सोमवार तड़के करीब चार बजे परिजन युवक को लेकर दून अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में अवगत कराया गया। साथ ही युवक के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि नई गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर युवक के शव को पूरी कोरोना संबंधी पूरी चिकित्सीय एंव बचाव साधनों के साथ परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

तीन और कोरोना पॉजिटिव केस मिले

ऋषिकेष। टिहरी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीजों को प्रशासन ने टिहरी स्थित सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के केयर वार्ड में भर्ती कराया है। महाराष्ट्र से लौटे तीन प्रवासियों की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मुनिकीरेती में इनके सैंपल 31 मई को लिए गए थे। टिहरी जिले में यह आंकड़ा महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों की वजह से बढ़ता जा रहा है। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साप्रभारी डा. जगदीश जोशी ने बताया की प्रवासियों के सैंपल दून अस्पताल में भेजे गए थे। सोमवार को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया कि ये सभी लोग मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटरों में रूके हुए हैं। अब तीनों को टिहरी स्थित सुरसिंगधार के नर्सिंग कॉलेज में बने केयर वार्ड में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *