बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर निकाले 15 लाख रूपये
देहरादून। बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर वहां से 15 लाख रूपये की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः डोईवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हर्रावाला मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर उसमें रखे रूपये निकाल लिये गये हैं। सूचना मिलते ही सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि चोरों के द्वारा बडी सफाई से एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रूपये निकाल लिये। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से सम्पर्क किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। बैक अधिकारियों से पता करने पर पुलिस को पता चला कि एटीएम मशीन में 15 लाख रूपये थे। जिसके बाद डोईवाला कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि रात्रि करीब दो बजे एक कार एटीएम के पास आकर खडी हुई। जिसमें छह लोग सवार थे तथा तीन कार के बाहर खडे होकर रैकी कर रहे थे कि कौन आ रहा है कौन जा रहा है तथा तीन लोग एटीएम के अन्दर घुसे थे। काफी देर बाद एटीएम में घुसे लोग बाहर आये और सभी कार से फरार हो गये। यह जानकारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण थी। घटना का पता चलते ही डीआईजीध्एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने डोईवाला कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी देहात व एसओजी नगर को भी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दे दिये। जिसके बाद एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश में लग गये।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। यहां यह भी है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द हो रखे हैं कि मुख्य मार्ग पर स्थित एटीएम में घुसकर उसको काटने व उसमें से रूपये निकालकर ले गये और किसी का उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। जबकि हर्रावाला मुख्य मार्ग हाईवे है तथा पूरी रात वहां पर आवाजाही होती है इसके बावजूद बदमाशों ने बेखौफ घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।