हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
डोईवाला। भानियावाला स्थित दुर्गा चौक के पास एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई। बृहस्पतिवार को दुर्गा चौक के पास स्थित कैन्तूरा भवन की छत पर लगा होर्डिग निकालने गए व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनोज पवांर (26) निवासी दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट की मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक युवक उक्त भवन की छत पर लगा होर्डिग निकालने गया था। छत के ऊपर से जा रही बिजली की 11 हजार वाल्टेज की लाईन की चपेट पर आने पर करन्ट से झुलस गया। जिसको एम्बुलेन्स के द्वारा राजकीय अस्पताल डोईवाला भिजवाया गया। अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा मनोज पवांर को मृत घोषित किया गया है। परिजनो की उस्थिति मे शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।