प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1912 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 67 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1912 पहुंच चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 10 और देहरादून में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं टिहरी में 14, हरिद्वार में आठ पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंह नगर में आठ, उत्तरकाशी में चार और नैनीताल व पौड़ी में दो-दो संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1194 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 680 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 83 पहुंच गई है। इसमें आधे से अधिक जोन हरिद्वार जिले में हैं। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 21, हरिद्वार में 48, टिहरी में 10, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले में 2-2 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश सरकार का अब कंटेनमेंट जोन पर फोकस हैं। कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई ढील नहीं है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों और लोगों की आवाजाही बंद है।