G-KBRGW2NTQN डाक्टर्स डे पर 17 डाक्टर हुए सम्मानित – Devbhoomi Samvad

डाक्टर्स डे पर 17 डाक्टर हुए सम्मानित

मरीज को ग्राहक न समझे डाक्टर : ध्यानी

देहरादून।  देवभूमि संवाद मीडिया ग्रुप द्वारा डाक्टर डे पर प्रथम दून डाक्टर्स समिट व अवार्ड 2023 का आयोजन देहरादून के एक चार सितारा होटल आयोजित किया गया जिसमें विशेष अतिथि पूर्व मंत्री व कांग्रेस के बरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट , कांग्रेस बिचार बिभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी ध्यानी व गंगा सेवा ट्रस्ट के तिलक राम चमोली ने प्रतिभाग किया।

सम्मानित डाक्टर्स को बधाई देते हुए हीरा सिंह बिष्ट ने कहा डाक्टर्स जीवन रक्षक हैं उनका सम्मान होना चाहिए देवभूमि संवाद मीडिया ग्रुप की अच्छी पहल है मैं आयोजक ग्रुप को धन्यावाद देता हूं।

कांग्रेस नेता आर पी ध्यानी ने सम्मानित डाक्टर्स को बधाई देते हुए कहा आपका पेशा संवेदनशील है एक डाक्टर की शिक्षा बहुत मंहगी हो चुकी है सरकार ने शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दिया है जिस कारण निजि स्वास्थ्य संस्थानों की शिकायत मिलती है कि वे मरीजों का आर्थिक शोषण करते हैं डाक्टर मरीज को ग्राहक न समझें अपनी संवेदनशीलता बनाए रखें ।

डाक्टर्स डा.विपिन वैश, डा.राजेश सिंह, डा.संजय गांधी ,डा.कृष्ण अवतार, डाक्टर रूचिका गर्ग , डा.प्रदीप शारदा, डा.तेजस्वी कामरा,  डॉ,डी एन काला , डा.वरूण सरीन , डा.रितु गुप्ता , डा.लतिका जोशी , डा.अजय शर्मा , डा.एन एस राणा , डा. श्री नन्द उनियाल, डा.मुकेश गुप्ता , डा.मेघना श्रीवास्तव, डा.डी एस नेगी को सम्मानित किया गया।

आयोजक ग्रुप के प्रमुख जय नारायण बहुगुणा ने कहा बड़ी चयन प्रक्रिया के बाद ही सम्मानित डाक्टर्स का चयन किया गया और देवभूमि संवाद मीडिया ग्रुप हर वर्ष स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को करने वाली शख्सियत को सम्मानित करने के लिए वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *