मलवा आने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल, जिले की 54 सड़के बंद
नई टिहरी। जिले मे पिछले दिनो हुई भारी वष्रात से जिले के अभी भी दो राज्य मार्ग एक प्रमुख जिला मार्ग व 54 ग्रामीण मार्ग अभी भी बंद है । जिन्हे खोलने की कबायत चल रही है । जिला आपदा प्रबन्धक से मिली सूचना के अनुसार नन्दगांव के पास हुई एक वाहन दुर्घटना मे एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक की मृत्य हो गई ।
मृतक का नाम मुकुज पुत्र सुनील उम्र 21 वर्ष थाना कंकरखेड़ा मेरठ बताया जाता है । जबकि इसी के गांव का सनी पुत्र धर्मबीर उम्र 30 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया । जो वाहन सं0 यूपी 15 पीबी 9336 मे सवार बताये जाते है । नंदगांव व पीपलडाली के मध्य स्लिप आने से उक्त दुघटना घटित हुई। जिसमे एक व्यक्ति मलवे में दबा था, दूसरा व्यक्ति खाई में जा गिरा है।