देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौकी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पुलिस को मकान मालिक मकान मालिक ने बताया कि उनके यहां किराए पर रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तथा कानूनी कार्रवाई के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।
चौकी आईटी पार्क पर एक व्यक्ति निवासी सोन्धो वाली थाना राजपुर देहरादून ने आकर सूचना दी कि एक हफ्ते से किराए पर रहने वाले युवक ने कमरे में फांसी लगा ली है। पुलिस ने बताया कि सूरज सिंह द्वारा कमरे पर ताला लगाकर पंखे से लटक कर फांसी लगाई गई थी फिर कमरे का दरवाजा तोडकर तथा वीडियोग्राफी कर मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक की पहचान सूरज सिंह पुत्र नरसिंह निवासी मकान नंबर 18 यूसीएससी कॉलेज चालाग पोस्ट ऑफिस गुजराडा के रूप में हुई।