शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, दर्जनभर अफसर बदले
तीन दिन के भीतर नवीन तैनाती पर रिपोर्ट करने के आदेश
देहरादून। सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किये हैं। सभी अधिकारियों को अविलंब नवीन तैनाती स्थल पर उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।
बोर्ड में रही अपर शिक्षा निदेशक नीता तिवारी को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी दी गयी है। अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं रहे अजय कुमार नौडियाल को अपर शिक्षा निदेशक सीमैट उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गयी है। अब तक बाध्य प्रतीक्षा में रहे अपर शिक्षा निदेशक ललित मोहन चमोला को अपर शिक्षा निदेशक महानिदेशालय और बाध्य प्रतीक्षा में रहे षष्टी बल्लभ जोशी को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गयी है।
सीमैट के विभागाध्यक्ष रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र गौड़ को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है। जबकि डायट रुद्रप्रयाग के प्राचार्य रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद सिमल्टी को अपर सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बनाया गया है। सीईओ पौड़ी रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व जिशिअ पिथौरागढ़ शिवप्रसाद सेमवाल को मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी दी गयी है।
इसी तरह संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा अम्बा दत्त बलोदी को मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, प्रभारी सीईओ नैनीताल कुंवर सिंह को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा हेमलता भट्ट को मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी के साथ ही उप शिक्षा निदेशक जगमोहन सोनी को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गयी है। सचिव शिक्षा रविनाथ रमन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानान्तरित सभी अधिकारी तीन दिन के भीतर अपना नवीन कार्यभार ग्रहण कर शासन को अवगत कराएं।