G-KBRGW2NTQN इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच अमर शहीदों तेरी के क्रांतिकारी श्री देव सुमन को किया याद – Devbhoomi Samvad

इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच अमर शहीदों तेरी के क्रांतिकारी श्री देव सुमन को किया याद

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली/टिहरी। घनसाली मे “इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच, घनसाली” के बैनर तले महान क्रांतिकारी वीर, संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की मूर्ति अमर शहीद श्री देव सुमन जी को उनकी 79वीं पुण्यतिथि / बलिदान दिवस के उपलक्ष पर “सैनिक विश्राम गृह टिहरी रोड घनसाली” में वृक्षारोपण कर एक काव्य गोष्ठी आयोजन कर याद किया गया जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य महानुभाव ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर पुष्पार्जन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्हें उनके अमर प्रक्रम के याद किया ।

इस अवसर पर “इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली” के संयोजक- राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लोकजन कवि बेलीराम कंसवाल , अध्यक्ष- उत्तराखंड आंदोलनकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता ,पत्रकार लोकेंद्र दत्त जोशी, उपाध्यक्ष- उत्तराखंड जन विकास परिषद के महासचिव आर.बी.सिंह , कोषाध्यक्ष- पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, जनकवि मनोज रमोला , वयोवृद्ध मार्गदर्शक पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद बडोनी, बालगंगा महाविद्यालय सेंदूल के प्राचार्य डॉ0 विपिन चंद्र उनियाल , व्यापार मंडल घनसाली अध्यक्ष डॉ0 नरेंद्र डंगवाल , पूर्व प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह रावत , पूर्व वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह नेगी , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सेमवाल , अम्बेडकर जनविकास समिति घनसाली के महासचिव बॉबी प्रकाश श्रीवाल, प्रधानाध्यापक हर्षवर्धन भट्ट , जगतराम शाह,अनुज सचिन त्रिकोटिया, पहाड़ की दहाड़ के संपादक तेजराम सेमवाल अनेक सेवारत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक गण, विभिन्न समाजसेवी तथा राजनैतिकगण एवम अनेक महानुभाव मौजूद रहे।

कार्यक्रम मंच सफल संचालन विनोद लाल शाह (महामंत्री) इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के द्वारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *