सैनिकों के सम्मान में घनसाली में बनेगा युद्ध स्मारक: विधायक
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
अपने जान की बाजी लगाकर जो विजय दिलाते है वही इतिहास के पन्नों का खूब गौरव बढ़ाते है: मोहन
घनसाली । आज घनसाली कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर विधानसभा के बहुत विधायक के प्रयासों से निरंतर विधानसभा विकास के पथ पर अग्रसर है । घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के द्वारा आज 26 जुलाई 2023 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में सभी पूर्व सैनिकों वीर नारियों सैनिक विधवाएं सैनिक परिवारों के सभी सदस्यों को सम्मानित किया जा
गया।
आज राष्ट्रीय पर्व शौर्य दिवस पर जनप्रतिनिधियों सैनिकों की उपस्थित में मनाया गया ।इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों में सक्ति लाल शाह, बशुमति घनाता दिनेश भजनियाल ने उपस्थित सैनिकों प्रेमलाल तिरकोटिया हवलदार, कैप्टन मोल्या,हवलदार भगवान सिंह ,पीतांबर सेमवाल, जंगवीर,चंद्रमणि भट्ट, चंद्रमोहन नौटियाल,हर्षपति नौटियाल पूर्व सैनिक को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान संचालन करते हुए चंद्र मोहन नौटियाल पूर्व सैनिक कनिष्ठ उप प्रमुख भिलंगना अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन द्वारा : प्रतिनिधि भिलंगना ब्लॉक ने कहा की हमारे सैनिकों ने देश की रक्षा और सेवा के खातिर अपने सीने में गोली खाई और कई माता बहिनों ने अपने भाई ,बेटा और पति खोया है जो भारत के लाल जवान सपूत थे खुद मिट गए भारत को आन। बान शान पर आंच न आने दी आज उन बीर जवानों को आज सत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है विधायक ने सैनिक विश्राम गृह के ऊपर शेल्टर बनाने का भी आश्वासन दिया है।