नैनीताल बैंक में 60 मैनेजमेंट ट्रेनी एवं 50 क्लर्क के पदों के लिए आवेदन किए आमंत्रित
27 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन अधिकतम आयु 32 साल
नैनीताल। उत्तराखण्ड में नौकरी या बैंकिंग सेक्टर में जूनियर लेवल पदों की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। हल्द्वानी, देहरादून और नोएडा में क्षेत्रीय केंद्रों और देश के पांच राज्यों में कुल 168 शाखाओं वाले नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के एवं क्लर्क के 50 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है।
इन पदों के लिए आवेदन नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट नैनीताल बैंक डॉट को डॉट इन पर भर्ती सेक्शन में जाकर किया जा सकता है। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 1500 एवं 1000 रुपये आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान भी करना होगा।