देहरादून। सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिरी युवती की मौत हो गई । हादसे के बाद युवती को अस्पताल पहुंचाया गया था । जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।
राजपुर पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि एक युवती जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गई । सूचना पर चौकी प्रभारी आईटी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एसडीआरएफ को अवगत कराते हुए पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
एसडीआरएफ व थाना राजपुर पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए युवती को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 से अस्पताल भेजा। जहाँ डाक्टरो ने जांच के बाद स्वाती जैन (20) पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले मे जरूरी कानूनी कार्यवाही कर रही है।