टिहरी जनपद के मरोड़ा गांव में भूस्खलन से दर्दनाक हादसा
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी/ धनोल्टी
दो बच्चो की गई जान
धनोल्टी।: धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट जाने के कारण जिसमें रह रहे उनके दो बच्चे दब गए, जिनके रेसक्यू हेतु राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा,पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकाला गया व दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुचाया गया जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।
इस घटना पर अपनी संवेदना के साथ पूर्व एमएलए भीमलाल आर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुःखद संवेदना प्रकट की है और उतराखंड सरकर से तथा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनो से अपील भी की है कि श्री प्रवीण दास जी मरोड़ा सकलाना निवासी के स्नेहा 12साल, रणवीर 10, 2बच्चों को काल के मुंह में समा गए।
आर्य इस अनहोनी पर अपनी संवेदना के साथ अपील की इस दुख की घड़ी में श्री प्रवीण दास की मदद कर उनको अपनी सहायता प्रदान करेंगे।