G-KBRGW2NTQN बद्रीनाथ जा रहे यूपी निवासी दो युवक 100 मीटर गहरी खाई में गिरे, पुलिस-एसडीआरएफ ने बचाया – Devbhoomi Samvad

बद्रीनाथ जा रहे यूपी निवासी दो युवक 100 मीटर गहरी खाई में गिरे, पुलिस-एसडीआरएफ ने बचाया

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी के पास फ्रॉग प्वाइंट के पास बद्रीनाथ के दर्शनों को जा रहे शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी दो बाइक सवार युवक बाइक के असंतुलित होने से सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में शिप्रा नदी में जा गिरे।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी खैरना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय जनता की मदद से लगातार हो रही भारी बरसात के बीच संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया। अभियान चलाकर घायल बाइक चला रहे जखियाकला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय बृजभान यादव पुत्र रामलाल व पीछे बैठे 26 वर्षीय अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव को गहरी खाई से सकुशल निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

बाइक चला रहे बृजभान यादव ने पूछने पर बताया कि वह शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे। अत्यधिक बरसात के कारण अचानक मोटरसाइकिल रपट कर खाई में गिर गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है। बचाव दल में खैरना चौकी के आरक्षी राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी व जगदीश धामी तथा एसडीआरएफ कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *