अब बिना प्रवेश परीक्षा के इग्नू से कर सकेंगे एमबीए
नैनीताल। इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय से शिक्षार्थी अब बिना प्रवेश परीक्षा के एमबीए कर सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी के हवाले से स्थानीय समन्वयक डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि इग्नू द्वारा वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन में एमबीए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में रोजगार की बहुलता है।
यह कार्यक्रम एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम है। इसे नवीनतम उद्योग आवश्यकताओं और प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा नए स्नातकों और कार्यरत कर्मियों दोनों के लिए व्यवसाय और प्रबंधन में करियर हेतु आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए तैयार किया गया है। इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से इस हेतु आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि को 21 अगस्त तक विस्तारित कर दिया गया है।