स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष पर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के द्वारा घनसाली नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया और विद्यालय प्रधानाचार्य के भारतीय आजादी के सपूतों को नमन कर याद ध्वजा रोहंड किया गया। इस दौरान विद्यालय की बालक बालिकाओं के द्वारा देश प्रेम के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्र भक्ति के गीत गाए गई वह रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति की ।
जिसे विद्यालय परिवार द्वारा खूब सहराना मिली साथ ही
प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह बिष्ट, विद्यालय के विद्यालय के प्रबंधक उदय सिंह पवार, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी गैरोला ,कृष्ण बडोनी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सतीश सेमवाल और प्रदीप डंगवाल , रामविलास , नारायण दत्त , सत्य प्रकाश नेगी , विपिन पैन्यूली देवी प्रसाद भट्ट, मोर सिंह रावत , संदीप रावत , समस्त अध्यापक अभिभावक गण मौजूद रहे।