राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा के विद्यार्थियों ने वृहद सफ़ाई अभियान तथा पालीथिन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया
रुद्रप्रयाग्। आज ग्रामसभा कंडारा में राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा के प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में शिक्षक भानु प्रताप सिंह रावत, हरीश आर्य, जितेंद्र करासी तथा विद्यार्थियों ने वृहद सफ़ाई अभियान तथा पालीथिन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया और सभी ग्रामवासियों को सफ़ाई के प्रति जागरूक किया।