लालकुआं। दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये जा रहे दूध खरीद मूल्य में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि लालकुआ (नैनीताल) द्वारा 74 वार्षिक सामान्य निकाय में पारित प्रस्ताव व दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दिये निर्देशों पर वर्तमान दुग्ध मूल्य लागत को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम स्तर पर आज यानी 25 अगस्त से प्रतिलीटर एक रूपये बढाया जाने के निर्णय लिया गया है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा बढते दुग्ध उत्पादन लागत को देखते हुए किसानों की दुग्ध क्रय दरो को बढाये जाने के निर्देशों के क्रम में विगत 19 अगस्त 2023 को सम्पन्न हुई 74 वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में उक्त प्रस्ताव पारित कर दिनांक 25 अगस्त 2024 से नैनीताल जनपद में आंचल से सम्बद्ध 605 दुग्ध समितियों से जुडेे 30 हजार दुग्ध उत्पादको से ग्राम स्तर पर क्रय किये जा रहे उनके दूध मूल्य में प्रतिलीटर 01 रूपये बढाने का निर्णय लिया गया है।
श्री बोरा ने कहा कि रक्षा बन्धन व जन्माष्ठमी पर्व पर दुग्ध उत्पादको को सौगात देते हुए वर्तमान दुग्ध क्रय दर 45 रूपये प्रतिलीटर से बढाकर दिनांक 25 अगस्त 2023 से प्रतिलीटर 46 रूपये निर्धारित की गई है जो अब तक मार्च 2022 से वर्तमान तक 9 रू0 प्रतिलीटर की वृद्वि है जो दुग्ध संघ के 76 वर्षो के कार्याकाल में एतिहासिक निर्णय है। जिससे निश्चित ही किसानों को उनके दूध के लागत मूल्य की भरपाई होगी ।