भैरव धाम में विशाल हवन यज्ञ के साथ पांडव लीला का समापन
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी/प्रताप नगर। प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी रोनद रमोली के ग्राम पंचायत बागी के भैरव धाम में विगत एक सप्ताह से चल रहे पांडव लीला एवं भैरव नृत्य कार्यक्रम का आज विशाल हवन यज्ञ के साथ समापन हो गया।
समापन समारोह कालरात्रि में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा का लीला समिति और ग्राम सभा के प्रतिनिधियों द्वारा बैच अलंकरण माल्यार्पण व श्याम पटा के साथ स्वागत किया ।
इस अवसर पर राकेश राणा ने कहा कि जो समाज में परंपराएं सांस्कृतिक विरासतें हैं यह सब एक दिन की उपलब्धि नहीं है यह सनातन धर्म में हजारों वर्ष पुरानी विरासत और परंपराएं हैं हम सब आने वाली पीढ़ी को 21वीं सदी के सभी सुख सुविधाओं के साथ अपनी संस्कृति रीति रिवाज परंपरा और सामाजिक मान मर्यादाओं का अक्षर का पालन करना चाहिए जिससे हमारा समाज ठीक दिशा में आगे प्रगति कर सके
कार्यक्रम में पूरी रात भर क्षेत्र के लोगों के द्वारा पांडव लीला का आनंद लिया गया लीला समिति के अध्यक्ष अकबर सिंह बाग्याल दिनेश राणा फतेह सिंह बाग्याल चंद्रभान सिंह बाग्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत समान किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में लंबगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा पत्रकार केशव रावत लाखी सिंह रावत मनभावन बाग्याल तेजपाल बाग्याल रमेश बाग्याल गंगा प्रसाद सुखदेव बाग्याल राजेंद्र राणा मदन मोहन उनियाल त्रिलोक सिंह बगियाल दरवेश बाग्याल दीपक बाग्याल शूरवीर सिंह बाग्याल सबल सिंह राणा गैणा सिंह बगियाल प्रकाश रमोला, जयप्रकाश राणा और बाजीगर टीम के साथ गिरीश चौडीयाटा सहित हजारों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग नौजवान और बच्चे शामिल थे।