घरेलू सिलेंडर फटने से पती पत्नी बुरी तरह घायल
नई टेहरी। प्रतापनगर के रोनद पट्टी में ग्राम कोरदी ( काफलिगाड़) में प्रातः 5:30 बजे घरेलू सिलेंडर फटने से पती पत्नी बुरी तरह घायल हो गए और परिजनों ने इनको जिला अस्पताल नई टिहरी भर्ती में बरती करवाया तो ज्ञात हुआ कि बलवीरसिंह पुत्र कीर्थ सिंह 45, वर्ष लगभग 85% झुलसे हुए पाए गए है।
और इनकी रीना पत्नी बलवीर सिंह 42 वर्ष भी 45% झुलसे हुए हैं। ये घटनाएं टिहरी में कई जगाओ हो गई है जिसका संज्ञान सरकार को लेना जरूरी है।