G-KBRGW2NTQN पारंपरिक भोजन को प्रदेश के सभी सभी विद्यालयों में लागू करने के लिए शिक्षक जयप्रकाश हो हुए सम्मानित – Devbhoomi Samvad

पारंपरिक भोजन को प्रदेश के सभी सभी विद्यालयों में लागू करने के लिए शिक्षक जयप्रकाश हो हुए सम्मानित

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार डागर टिहरी गढ़वाल मैं कार्यरत शिक्षक जयप्रकाश कृथ्वाल उत्तराखंड राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। पिछले कई सालों से वे मोटे अनाज (मिलेट्स)पर कार्य कर रहे हैं ।

“उत्तराखंड का खान–पान एक अभियान” के बैनर तले उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन को प्रदेश के सभी पीएम पोषण से आच्छादित विद्यालयों में लागू करवाने की साथ-साथ लगातार प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं ।उत्तराखंड राज्य की खान पान से जुड़ी कोई पहचान न होने के कारण हमारी पारंपरिक भोजन “”मंडुवा की रोटी कंडाली की काफली “”उत्तराखंड की पहचान बने प्रयासरत है।

अपने विद्यालय से पारंपरिक भोजन को महत्व देने वाले शिक्षक ने उत्तराखंड में अपनी पारंपरिक खान–पान,संस्कृति को बढ़ावा देकर नया आयाम स्थापित किया है।
विद्यालय मैं बच्चों को पर्यावरण पूरक शिक्षा के साथ साथ कला,संस्कृति के प्रति बच्चों को प्रेरित कर रहे है।
किचन गार्डन में जहां वे पालीहाउस निर्माण करने के साथ ब्यावासाहिक शिक्षा मै नवाचार पर बल दे रहे हैं।
वे शिक्षक के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी अदा करते हैं ।

जहां एक और पूरा विश्व मिलेट वर्ष के रूप में 2023 को मना रहा है वही जयप्रकाश की नई सोच और उपलब्धि के साथ
इनके विजनरी कार्यों और उपलब्धियों के कारण कई सामाजिक संगठन इनको सम्मानित करते आए हैं। पिछले वर्ष डॉ0 आंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप, भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली मै वे सम्मानित हो चुके हैं।
मोटे अनाज पर लगातार काम करने के कारण “”उत्तराखंड के खान–पान एक अभियान” के साथी से वे प्रदेश में जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *