शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए आर वी सिंह को किया गया सम्मानित
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी/घनसाली। घनसली में आज 5 सितंबर 2023 शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास खंड भिलंगना प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल के पूरी कार्यकारिणी के सौजन्य से नशामुक्ति पर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक आर बी सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी ढौंडियाल जी , खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह कैंतुरा व गणमान्य नागरिकों द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल चमियाला में सम्मानित करने पर उत्तराखंड डाक परिमंडल एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला के सभी स्टाफ ने आरबी सिंह की बधाई और शुभकामनाऐं ज्ञापित की हैं।
श्री भजनियाल ने आरवी सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आप शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक अच्छे सामजिक कार्यकर्त्ता की है कहा की हम सबको गर्व है श्री सिंह नशा मुक्ति की भी पहल कर समाज में एक नजीर बनेगी निश्चित ही इसके दूरगामी परिणाम समाज में होंगे ।
सभी उपाथित जानो ने श्री सिंह को इस अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाये दी हैं। इस दौरान राजपाल सिंह नेगी प्रदेश अध्यक्ष ग्रमीण डाक सगठन उत्तराखंड, अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला
,विकासखंड भिलंगना के सम्मानित अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, “नशा मुक्ति जागरूकता अभियान” लिए समर्पित अध्यापकों में केसर सिंह रावत , बेलीराम कंसवाल , शराजेंद्र सिंह बिष्ट , महावीर श्रीवाल , बॉबी प्रकाश श्रीवाल, अनुज ,मनोज रमोला , सेवानिवृत अध्यापक भरत सिंह नेगी , धर्म सिंह बिष्ट ,वीरेंद्र दत्त सेमवाल एवं अध्यापिका श्रीमती पार्वती चौहान को अध्यापन के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) टिहरी गढ़वाल आदरणीय बी.के.ढौंडियाल, अतिविशिष्ट अतिथि- खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना,सुमेर सिंह कैतुरा , विशिष्ट अतिथि- जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल चंद्रवीर सिंह नेगी , विशिष्ट अतिथि- ब्लाक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना , लोकेंद्र रावत जी , तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं संरक्षक व्यापार मण्डल चमियाला गोविंद सिंह राणा , के द्वारा की गई।
इस अभिनव कार्यक्रम से शिक्षक समाज में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है। विशेष सहयोग कार्यक्रम स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या पाठशाला चमियाला के कर्मठ प्रधानाध्यापक मनोज नौटियाल का रहा।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल चमियाला के सम्मानित अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, राजकीय शिक्षक संघ के कार्यालय मंत्री शैलेंद्र गैरोला , सरस्वती शिशु मंदिर पिलखी के प्रधानाचार्य प्रकाश बिजलवाण विनोद लाल शाह , आदि प्रबुद्ध, महानुभाव गण उपस्थित रहे।