G-KBRGW2NTQN ट्रेन से यात्रा करने वालों को रेलवे बोर्ड ने दिया करारा झटका  – Devbhoomi Samvad

ट्रेन से यात्रा करने वालों को रेलवे बोर्ड ने दिया करारा झटका 

हरिद्वार। उत्तराखण्ड से संचालित होने वाली ट्रेनों के माध्यम से अपने घरो को जाने की बात जोह रहे हजारो यात्रिओ को रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर करारा झटका दिया है। रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली 18 ट्रेनों के सञ्चालन पर फिलहाल 12 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। जबकि इन ट्रेनों को 30 जून से नियमित तौर पर संचालित होना था। इस बात की पुष्टि हरिद्वार रेलवे अधीक्षक एम के सिंह ने की है।
आपको बता दें, कोरोना संकट के चलते रेलवे बोर्ड ने तमाम ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है। हालांकि केंद्र से ढील के बाद प्रवासियों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया गया। पिछले दिनों देहरादून से नई दिल्ली और देहरादून से काठगोदाम जाने वाली जनशताब्दी ट्रेनों संचालन किया। रेलवे बोर्ड ने बाकी ट्रेनों को 30 जून से संचालित करने की तैयारी की थी। इसके लिए उत्तराखंड से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों के हजारों यात्रियों ने आरक्षण भी करा लिया था। बहरहाल वर्तमान में संचालित 200 से अधिक ट्रेनों में यात्रियों की बेहद कम संख्या को देखते हुए देहरादून से संचालित होने वाली 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों का संचालन 13 अगस्त से नए सिरे से शुरू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी दून एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून-मुंबई बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस,  देहरादून-अमृतसर, देहरादून-मुजफ्फरपुर , देहरादून-मदुरई, देहरादून- कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर, देहरादून-कोच्चिवैली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *