जहरीला पदार्थ खाकर व्यापारी ने की खुदकुशी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थितयों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिली कि खन्नानगर निवासी राजेंद्र कर्णवाल (42) निवासी खन्नानगर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। परिजनों से भी पूछताछ की गई। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।